Advertisement

मुंबई और आसपास के इलाके में उत्तर भारतीय संघ खोलेगा दो मैरेज हॉल

इन मैरेज हॉल में गरीबो का होगा सामूहिक विवाह

मुंबई और आसपास के इलाके में उत्तर भारतीय संघ खोलेगा दो मैरेज हॉल
SHARES

उत्तरभारतीय संघ में रविवार को 72वीं साधरण सभा का   आयोजन  हुआ। बैठक  बांद्रा स्थित टीचर्स कालोनी के पास उत्तर भारतीय संघ में संपन्न हुआ । जिसमे  उत्तरभारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह ने मुंबई MMR रीजन में दो मैरेज हॉल खोले जाने  सहित कई अहम मुद्दों पर  प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। 

मीरा रोड और पनवेल में मैरेज हाल बनाने का निर्णय

संतोष आर एन सिंह ने उत्तर भारतीयो के लिए सस्ते में मैरेज हॉल की सुविधा मुहैया कराने के लिए मीरा रोड और पनवेल में मैरेज हाल बनाने  का निर्णय लिया गया। इस बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि मैरेज हाल के लिए सरकार की  ओर से जमीन उपलब्ध हो इसके लिए सरकार से गुहार लगाई जाएगी । सरकार से जमीन नहीं मिली तो उत्तर भारतीय संघ  खुद जगह लेकर मैरेज हाल बनाएगा।

उत्तर भारतीय संघ  गरीब परिवारों को सस्ते दर में  शादी के लिए हाल तो उपलब्ध कराएगा साथ ही सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा ।  सामूहिक विवाह का खर्च उत्तर भारतीय संघ उठाएगा। संतोष आर एन सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर भारतीय संघ में  कैंसर पीड़ितो  को की गई रहने की व्यवस्था में बने डोमेटरी में अभी लिफ्ट लगना बाकी है, लिफ्ट लग जाने के बाद कैंसर पीड़ित के परिजनों को मात्र 150 रुपया प्रति दिन के अनुसार किराया लिया जायेगा। 

कोरोना काल में अपने माता पिता को खोनेवाले 20  बच्चो को संघ अपने कालेज में देगा मुफ्त शिक्षा

अभी तक डोमेटरी का किराया 300 रुपया लिया जा रहा था।संघ ने यह भी निर्णय लिया कि कोरोना काल में  इस महामारी से जिन बच्चो ने अपने माता पिता को खोया है ऐसे  20  बच्चो का  संघ अपने कालेज में मुफ्त शिक्षा देगा। यह शिक्षा बच्चो को उनके ग्रेजुएश  तक मुफ्त रहेगी। उत्तर भारतीय संघ अपने भवन के प्रांगण में जल्द लॉ कॉलेज खोले जाने का प्रयाश करेगा और इसे जल्द शुरू करने की भी योजना बनाई है ।

यह भी पढ़ेमुंबई-पटना एक्सप्रेस में अब होगा एक एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें