Advertisement

एलबीडब्लू और अंपायर


एलबीडब्लू और अंपायर
SHARES

मुंबई - पहले के क्रिकेट अंपायर थोड़ा झुककर गेंद और स्टंप पर बारीकी से निगाह रखते थे लेकिन अब के अंपायर सीधे खड़े रहकर अंपायरिंग करते हैं। जिससे वे गेंद की दिशा, स्पिन और गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के बाद की स्थिति सही तरीके से देख नहीं पाते। यही वजह है कि एलबीडब्ल्यू के मामले में गलत निर्णय दे दिए जाते हैं। ऐसा कहना है पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर माधवराव गोठोस्कर का। 1973 में भारत के लिए अंपायरिंग की शुरुआत करनेवाले गोठोस्कर हाल ही में मुंबई लाइव के ऑफिस में पहुंचे। जहां उन्होंने क्रिकेट में अंपायरिंग के तमाम पहलुओं पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह वर्तमान में क्रिकेट का स्वरूप बदल रहा है। होम एडवांटेज के लिए प्रत्येक देश खुद के फायदे के लिए क्रिकेट पिच बना रहा हैं, जो के गलत है। यही चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं हगा जब हर एक क्रिकेट मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेला जायेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें