Advertisement

युवराज सिंह समेत उनके परिवार पर घरेलू हिंसा मामले में केस दर्ज


युवराज सिंह समेत उनके परिवार पर घरेलू हिंसा मामले में केस दर्ज
SHARES

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया है, और यह केस युवराज की भाभी आकांक्षा शर्मा ने दर्ज कराया है। आकांक्षा युवराज के भाई जोरावर सिंह की पत्नी हैं। आकांक्षा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुकी हैं।



क्या है मामला?

समाचार वेबसाइट स्पॉटब्वॉयई में छपी एक खबर के मुताबिक, अकांक्षा की वकील स्वाती मलिक ने बताया कि युवराज के परिवार वालो की तरफ स उनकी मां शबनम ने अकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने शादी में दी गई जूलरी और अन्य सामान वापस मांगे थे। अकांक्षा की वकील स्वाती मलिक ने बताया कि इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।

युवराज पर क्या है आरोप

युवराज पर लगे आरोपों के बारे में बताते हुए स्वाति ने कहा कि जब शबनम और जोरावर आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी, तब युवराज ने भी अपनी मां का पूरा साथ देते हुए आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया था।  स्वाति ने आगे कहा कि घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है। इसका मतलब मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी है और युवराज पर भी यह बात लागू होती है।

कौन है आकांक्षा शर्मा

आपको बता दें कि आकांक्षा शर्मा ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था। आकांक्षा ने उस समय बिग बॉस 10 के शो के दौरान युवराज पर कई आरोप लगाया था और खुलासे करते हुए कहा था कि उन्होंने युवराज को गांजा पीते हुए देखा था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें