Advertisement

IAAF गोल्ड लेबल टाटा मुंबई मैराथन की इवेंट एम्बेसडर बनी एमसी मैरिकॉम


IAAF गोल्ड लेबल टाटा मुंबई मैराथन की इवेंट एम्बेसडर बनी एमसी मैरिकॉम
SHARES

बॉक्सिंग में छह बार की विश्व चैंपियन भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को मुंबई में होने वाले आईएएएफ गोल्ड लेबल टाटा मुम्बई मैराथन इवेंट एम्बेसडर बनाया गया है। 20 जनवरी से शुरू होने वाला यह मुंबई मैराथन का 16वां संस्करण है।

टाटा मुंबई मैराथन का एम्बेसेडर बनने के बाद मैरीकॉम ने कहा कि मैराथन से देश में दौड़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि मां और एक खिलाड़ी होने के नाते मैं उस सफलता के पीछे के परिश्रम, समर्पण और लगन का अंदाजा लगा सकती हूं। मैं टाटा मुम्बई मैराथन की एम्बेसेडर बनकर खुश हूं। 20 जनवरी को 46 हजार धावकों को फिनिश लाइन क्रास करते देखना एक शानदार अनुभव होगा।

गौरतलब है कि दुनिया में आयोजित होने वाले 10 शीर्ष मैराथन में से एक टाटा मुम्बई मैराथन भी है। इस मैराथन में देश दुनिया से भाग लेने के लिए धावक आते हैं। इस बार इस मैराथन में लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस मैराथन में विश्व स्तरीय एथलीटों सहित भारत के भी शीर्ष  एथलीट, पेशेवर धावक भी शामिल तो होते ही हैं साथ ही कई बॉलीवुड से जुडी हस्तियां भी शिरकत करतीं हैं।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में मैरीकॉम ने रिकार्ड छठी बार विश्व एमेच्योर मुक्बाजी चैम्पियनशिप खिताब जीता है। इस ख़िताब को जीतने वाली वे विश्व की पहली महिला हैं. यही नहीं वे अब तक विश्व चैम्पियनशिप में कुल सात पदक जीतने वाली भी विश्व की एकमात्र महिला मुक्केबाज होने का ख़िताब अपने नाम कर चुकीं हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें