Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- आईपीएल सिर्फ पैसे कमाने के लिए , साफ सुथरा मनोरंजन नहीं ।

कोर्ट ने कहा टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलकर सिर्फ धन कमाना चाहते हैं और विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के कथित उल्लंघन के मद्देनजर यह अब स्वच्छ मनोरंजन नहीं रहा।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- आईपीएल सिर्फ पैसे कमाने के लिए , साफ सुथरा मनोरंजन नहीं ।
SHARES

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल पर एक सख्त टिप्पणी करते हुए कहा की आईपीएल सिर्फ पैसे कमाने का एक जरिया है , इस तालुक्क साफ सुथरे खेल से नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलकर सिर्फ धन कमाना चाहते हैं और विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के कथित उल्लंघन के मद्देनजर यह अब स्वच्छ मनोरंजन नहीं रहा। कोर्ट ने आगे कहा कि युवा क्रिकेट खिलाडी एक टूर्नामेंट में 5 से 10 करोड रुपए कमाने के लिए IPL में खेलते हैं, वे देश के लिए नहीं खेलते।

ललित मोदी की याचिका की सुनवाई के दौरान दी टिप्पणी

जस्टिस SC धर्माधिकारी और भारती डांगरे की खंडपीठ ने IPL के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। ललित मोदी ने याचिका दायर कर इस आदोश को चुनौती दी थी जिसमें इंफोर्समेंट डाइरेक्टैट ने उनको फैमा के एक मामले में गोवा से जिरह करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था।


हरभजन सिंह तथाकथित 'बुकी' विशाल करिया से मिलने पहुंचे उनके घर


ईडी ने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए IPL टूर्नामेंट के दौरान विदेशी मुद्रा नीति का कथित रूप से उल्लघंन हुआ था। अधिकारियों ने मोदी के खिलाफ BCCI के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 7 गवाहों के बयान दर्ज किए थे। मगर मोदी को उनसे जिरह करने की अनुमति नही थी।


आईपीएल ऑक्शन 2018 : भाड़े के घर में रहने वाले मुंबई के पृथ्वी शॉ आईपीएल में हुए करोड़पति


ईडी ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 2009 के आईपीएल में विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया था। ईडी के निर्णय करने वाले प्राधिकार ने बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सात गवाहों के बयान मोदी के खिलाफ दर्ज किये थे, लेकिन उन्हें उनसे जिरह करने की अनुमति नहीं दी थी।

कोर्ट को किस बाद पर आपत्ति

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने कहा की यह मुद्दा लंबे समय से लंबित है। इसका क्या मतलब है। व्यापक जनहित विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन को विफल करना है। गंभीर आरोपों के मद्देनजर हम महसूस करते हैं कि आईपीएल अब और स्वच्छ मनोरंजन नहीं रहा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें