चर्चगेट - कलिंगा लांसर्स ने कप्तान मॉरित्ज फ्यूर्स्ते के किए गए दो गोलों की बदौलत हॉकी इंडिया लीग के लीग मुकाबले में दबंग मुंबई को 4-3 से हरा दिया। जर्मनी के करिश्माई फॉरवर्ड फ्यूर्स्ते ने तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट के अंदर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर 0-2 से पीछे चल रही अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसी क्वार्टर में ग्लेन टर्नर ने मैच के 40वें मिनट में फील्ड गोल कर अपनी टीम को 4-2 की बढ़त दिला दी। इससे पहले मैच के 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम मुंबई को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिलाई थी। तीसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कुल चार गोल हुए। फ्यूर्स्ते के बाद टर्नर ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई ही थी कि हरमनप्रीत सिंह ने एकबार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 3-4 कर लिया।
तीसरे क्वार्टर की समाप्ति इसी स्कोर पर हुई। बढ़त ले चुकी कलिंगा लांसर्स ने आखिरी क्वार्टर में रक्षात्मक रुख अपनाया और दोनों ही ओर से फिर कोई गोल नहीं हो सका।
कलिंगा ने इसी स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया। कलिंगा के पांच मैचों से 15 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई 17 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है।