मुंबई - मुंबई मैराथॉन में 42 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष हाफमैराथॉन में जी लक्ष्मण बने विजेता तो वही महिलाओं की हाफ मैराथॉन में मोनिका अत्रे विजयी।
अभिनेता जॉन अब्राहम ने मोनिका अत्रे ने हाथ मिला उसकी हौसला अफजाई की।
मुंबई मैराथॉन के दौरन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पुलिस की कई गाड़िय़ां भी रही तैनात रही। चप्पे पर पुलिस के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली