Advertisement

RCF नाडकर्णी टूर्नामेंट : एयर इंडिया बना चैंपियन


RCF नाडकर्णी टूर्नामेंट : एयर इंडिया बना चैंपियन
SHARES

 

चेंबूर - 110 RCF नाडकर्णी फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में एयर इंडिया और पिफा(PIFA) कोलाबा के बीच फाइनल मैच हुआ। इस अंतिम मुक़ाबले में एयर इंडिया ने पिफा को 3/2 से मात देते हुए एक रोमांचक जीत दर्ज़ की। पिछले साल के उपविजेता एयर इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 19 वें और 25 वें मिनट में गोल दागकर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद पिफा कोलाबा के खिलाड़ियों ने और गोल नहीं होने दिया। पिफा के नाइजीरियन ख़िलाड़ी एल्विस ओज़वारा ने 41वें मिनट में गोल दाग कर एयर इंडिया की बढ़त को कम रखा। लेकिन 47वें मिनट में एयर इंडिया को एक और मौका मिला और हाफ टाइम तक उन्होंने 3-1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में पिफा कुलाबा के खिलाड़ियों में एक नया जोश देखने को मिला, लेकिन उनके द्वारा भरकस कोशिश करने के बाद और कई मौके गंवाने के बाद भी वे एयर इंडिया के खिलाफ कोई गोल नहीं सके। 89 वें मिनट में पिफा ने एक और गोल दागा और ऐसा लगा की एयर इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है। इसके बाद आखिरी मिनट में भी पिफा को मौका मिला, लेकिन उस मौके को वे भुना नहीं सके और वे यह मुकाबला 3/2 से हार गये। एयर इंडिया को ट्रॉफी के साथ 1 लाख का इनाम मिला और पिफा कुलाबा की टीम को 60 हजार रूपये का इनाम मिला। पिफा के एल्विस ओज़वारा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें