Advertisement

कराटे नेशलन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में वसई की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल


कराटे नेशलन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में वसई की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल
SHARES

वसई में रहनेवाली सुष्मिता सुकदेव दरवेशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कराटे नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत हासिल किया है| इस जीत से लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

पिछलें साल कराटे नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राज्य की ओर से वसई की रहने वाली सुष्मिता सुकदेव दरवेशी ने प्रतिनिधित्व या था| इस मुकाबले में सुष्मिता द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कराटे नेशनल चैम्पियनशिप के कड़े मुकाबले में दिल्ली को5-0से हराया था। अभी हाल ही हुए 11 से 13 मई 2017 को नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था|

कराटे टीम की ओर से राज्य की प्रतिनिधित्व करने वाली सुष्मिता का मुकाबला तमिलनाडु की खिलाडी से हुआ था| संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले के बीच पांच राउंड के इस दौर में सुष्मिता ने विरोधी खिलाडी को हराते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है । सुष्मिता दरवेशी मनपा के सहायक आयुक्त (स्वछता विभाग) की बेटी है| सुष्मिता की जीत से पूरे राज्य के कराटे खिलाडियों में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। इस जीत को लेकर वसई- विरार शहर महानगर पालिका में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है|



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें