Advertisement

Chingari ऐप ने मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा ने भी किया डाउनलोड

केन्द्र सरकार ने हाल ही में टिकटॉक (TikTok)) सहित 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है। इसके बाद से अब यूजर्स टिकटॉक के इंडियन वर्जन चिंगारी (Chingari) ऐप पर टूट पड़े हैं औ

Chingari ऐप ने मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा ने भी किया डाउनलोड
SHARES

केन्द्र सरकार ने हाल ही में टिकटॉक (TikTok)) सहित 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है। इसके बाद से अब यूजर्स टिकटॉक के इंडियन वर्जन चिंगारी (Chingari) ऐप पर टूट पड़े हैं और इसे जमकर डाउनलोड कर रहे हैं। टिकटॉक पर बैन लगने के कुछ समय बाद ही चिंगारी को लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया और हर घंटे ऐप को 20 लाख व्यूज मिल रहे हैं। अभी तक इसे 30 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। 

चिंगारी ऐप को बेंगलुरु के प्रोग्रामर बिस्वत्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने पिछले साल तैयार किया था, पर उस समय इसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, पर अब टिकटॉक के बैन होने पर लोग इसे धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं।  इस ऐप ने अब टिकटॉक का क्लोन कहे जाने वाले मित्रों ऐप को भी पछाड़ लगा दी है।

चिंगारी ऐप यूजर्स को वीडियो डाउनलोड और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नए-नए लोगों के साथ बातचीत करने, कंटेंट शेयर करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की  परमिशन देता है। चिंगारी यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप, जीआईएफ स्टिकर और फोटो के साथ क्रिएटिव होने का अवसर मिलता है।

चिंगारी ऐप को अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी डाउनलोड किया है। जिसने कभी टिकटॉक यूज नहीं किया है। इसके बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, "आपसे अधिक शक्ति"।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें