Advertisement

25 साल पहले के जन्म- मृत्यू प्रमाणपत्र ऑनलाइन


25 साल पहले के जन्म- मृत्यू प्रमाणपत्र ऑनलाइन
SHARES

मुंबई - साल 1988 से मुंबई में हुई मौत और 1990 के बाद मुंबई में पैदा हुए लोगों को अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन दिये जाएंगे। 80 लाख जन्म-मृत्यू प्रमाणपत्र ऑनलाइन पद्धति में उपलब्ध होंगे। बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने बताया की इन सभी प्रमाणपत्रों पर क्यूआर कोड होगा जिससे इसका कोई भी दुरुपयोग ना कर सके।

साल 1988 से 31 दिसंबर 2015 तक यानी पिछलें 27 सालों तक के जन्म और मृत्यू दाखिले के जानकारी बीएमसी 'इआरपी' (Enterprise Resource Planning) यानी सैप सिस्टम पर करनेवाली है। तो वही 1990 से 2015 तक के जन्मप्रमाणपत्र भी बीएमसी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। www.crsorgi.gov.in साइट पर जाकर आप इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें