Advertisement

पेटीएम के बाद अब वोडाफोन का ‘एम-पेसा पे’


पेटीएम के बाद अब वोडाफोन का ‘एम-पेसा पे’
SHARES

लोअर परेल - नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए जिस तरह पेटीएम ने बाजार में अपनी पैठ बढ़ाई है उसे देखते हुए अब वोडाफोन ने भी बाजार में ऐप आधारित ‘एम-पेसा पे’ के जरिये डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की घोषणा की है। ‘एम-पेसा पे’ से दुकानदार और ग्राहक कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। मुंबई के लोअर परेल में स्थित सेंट रेगीस होटल में वोडाफोन ने ‘एम-पेसा पे’ सुविधा की घोषणा की। इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के संचालक मैनेजर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद भी उपस्थित थे। इसके लिए वोडाफोन देश भर में प्रशिक्षण मुहिम शुरू करेगी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण भागों में भी एम-पेसा पे को वोडाफोन बढ़ावा देगी। अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए वोडाफोन ने अनेक सरकारी उपक्रम और विकासात्मक संस्था की सहायता से भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने की योजना शुरू की है। इसके लिए वोडाफोन ने पहले तीन महीने में खरीदी करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैश बैक की भी घोषणा की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें