Advertisement

बंद होगा GOOGLE प्लस


बंद होगा GOOGLE प्लस
SHARES

ट्वीटर और फेसबुक को टक्कर देने के लिए गूगल द्वारा शुरू किया गया नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद किया जायेगा। गूगल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। लोगों की जानकारी लीक होने के मामले को देखते हुए गूगल की तरफ से यह कदम उठाया गया है। इस बग से 5 लाख लोगों की जानकरी लीक हो गई थी। जिसमें यूजर्स के नाम, ई-मेल एड्रेस, व्यवसाय, जेंडर और उम्र की जानकारी शामिल थी। हालांकि गूगल की तरफ से कहा गया कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया है।

28 जून 2011 को शुरू किये गए इस सोशल नेटवर्क के द्वारा फेसबुक और ट्विटर को बढ़ते बाजार को टक्कर देना था।लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा गूगल प्लस को उतना अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला जितनी उससे आशा की गयी थी। इसीलिए 7 साल बाद अब इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है।

गूगल की तरफ से कहा गया कि गूगल प्लस को चालू रखना प्रबंधन में काफी चुनौतियां सामने आ रहीं थीं, जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। यही इसके बंद होने की वजह है।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें