Advertisement

वाट्सएप लाया नया फीचर, आसानी से जान सकते हैं किसी की भी लोकेशन


वाट्सएप लाया नया फीचर, आसानी से जान सकते हैं किसी की भी लोकेशन
SHARES

 वाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है। शॉर्ट टर्म यूज के लिए डिजाइन किये गये इस फीचर्स से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकेंगे।  मतलब आप कहीं जा रहे हैं तो आप अपनी वास्तविक लोकेशन अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं।  इसके पहले भी वाट्सएप ने इस तरह के फीचर की सुविधा दी थी लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी,अब इस नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं।

इस तरह से करेगा काम

पहले प्ले स्टोर में जाकर अपना वॉट्सऐप अपडेट करके वाट्सएप खोलें, ऐप खोलकर उस कॉन्टैक्ट पर जाएं।  आप जिस किसी को भी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।  इसके लिए आपको वाट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करें।  यहां 'Share Live Location' का नया ऑप्शन नजर आएगा।  इस पर टैप करके सेंड ऑप्शन चुनें। अब आप  अपने कॉन्टैक्ट को लाइव लोकेशन एक रियल-टाइम मैप पर देख सकेंगे। यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। समय सीमा में 15 मिनट,1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे, अगर आप किसी भी ग्रुप पर यह शेयर करते हैं तो ग्रुप का के हर सदस्य को आपकी रियल-टाइम गतिविधि की जांनकारी ले सकता है।

वॉट्सऐप ने यह फीचर एंड्रॉयड और iOS के लिए पेश किया है और आने वाले हफ्तों में इसे हर फोन के लिए लाया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें