Advertisement

अब दवाईयों का सही दाम बताएगा "फार्मा सही दाम" ऐप


अब दवाईयों का सही दाम बताएगा "फार्मा सही दाम" ऐप
SHARES

जीएसटी लागू होने के बाद कई दवाईयों के दाम कम होने का दावा सरकार ने किया था। लेकिन साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही थी जीएसटी के नाम पर कई दुकानदार ग्राहको से दवाईयों के लिए ज्यादा वैसे वसुल सकते है। लिहाजा सरकार ने अब इस ओर एक अहम कदम उठाया है।

एनपीपीए ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसपर आप दवाईयों के सही दाम पता कर सकते है। इस ऐप का नाम है" फार्मा सही दाम"। इस ऐप का आप गुगल प्ले स्टोर्स से निशुल्क डाउनलोड कर सकते है। और दवाईयों के सही दामों के बारे में पता कर सकते है वो भी घर बैठे। एनपीपीए द्वारा 814 दवाईयों के तय किए गए सही दाम आप इस ऐप पर देख सकते है।

एफडीए के सहआयुक्त (औषध) विनिता थाँमस का कहना है की इस ऐप के जरिए ग्राहको को काफई फायदा पहुंचेगा। कई लोगों को इस बात का डर था की जीएसटी लगने के बाद कई दवाईयां महंगी हो जाएगी या फिर दुकानदार ग्राहको से दवाईयों के नाम पर ज्यादा रकम वसुलेंगे। जिसे देखते हुए इस ऐप से अब ग्राहको को दवाईयों के सहीं दाम के बारे में आसानी से पता चल सकता है। साथ ही आप इस पर औषधी से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत भी दर्ज करा सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें