स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी मोबाईल कंपनी वनप्लस ने घोषणा की है की वो भारत में अपने बहुचर्तिच फोन वनप्लस 5टी को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च कर देगा जिसके साथ वह खरिदी के लिए भी उपलब्द होगा।कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा की इस मोबाइल को अमेजन डॉट इन और वनप्लसस्टोर डॉट इन से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी अन्य मोबाइल एसेसरी को भी बेचेगी।
क्या होगी फोन की खासियत