Advertisement

डिजिटल पान और चाय वाला


डिजिटल पान और चाय वाला
SHARES

दहिसर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस इंडिया की कड़ी से दहिसर में पान वाले और चाय वाले भी जुड़ रहे है। दहिसर पूर्व एसवी रोड के अम्बावाड़ी में ये दोनों चाय वाले और पान वाले पेटीएम से भी पैसा ले रहे है। इन दोनों का कहना है कि कभी कभी छुट्टा पैसा नहीं रहता है तो प्रॉब्लम खड़ी होती है। जिसके कारण यह सुविधा अच्छी है। इन लोगों ने कैशलेस इंडिया को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें जेब कटने का डर नहीं रहता। हम ५ रुपये में चाय देता हूँ और अगर कोई सौ रुपये देता है तो उसे छुट्टा देने में काफी तकलीफ होती है।एसे में पेटीएम से काफी मदद मिलती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें