Advertisement

watsapp से आगे निकला TikTok, बना दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप

सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप को पीछे छोड़ते हुए TikTok दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है।

watsapp से आगे निकला TikTok, बना दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप
SHARES

पोपुलॉर्टी के मामले में शॉर्ट विडियो कॉन्टेंट प्लैटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) ने मैसेंजर ऐप फेसबुक (facebook) के वॉट्सऐप (watsapp) को पीछे छोड़ दिया है। सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप को पीछे छोड़ते हुए TikTok दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक और इसके चीनी वर्जन Duoyin को जनवरी में गूगल प्ले स्टोर (play store) और ऐपल ऐप स्टोर (apple app store) से 104 मिलियन (10.4 करोड़) बार डाउनलोड किया गया था।

रिपोर्ट कहती है कि जनवरी 2019 की तुलना में इस साल जनवरी तक टिकटॉक ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड  (download) किए गए ऐप WhatsApp को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल की तुलना में यह 46 फीसदी तक अधिक है, जबकि दिसंबर 2019 के मुकाबले इसमें 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 


रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टिकटॉक को सबसे अधिक भारत (india) में डाउनलोड किया जाता है, भारत में डाउनलोड का प्रतिशत 34.4 है. भारत के बाद यह ब्राजील और उसके बाद अमेरिका का नंबर आता है। दोनों देशों का डाउनलोड का प्रतिशत क्रमश: 10.4% और  7.3% है।

हालांकि यह आंकड़ा कम है क्योंकि इसमें चीन (china) और दूसरे इलाकों में यूज होने वाले ऐंड्रॉयड (android) के अलावा थर्ड पार्टी प्लैटफॉर्म्स द्वारा किये गये किए गए डाउनलोड्स को शामिल नहीं किया गया है। अगर उन्हें भी शामिल किया जाता तो यह नंबर और भी अधिक हो जाता है।
 
अभी की बात करें तो दुनिया भर में टिकटॉक डाउनलोड  करने का आंकड़ा 182 करोड़ को भी पार कर चुका है। और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें