Advertisement

जेंडर ऑप्शन का विस्तार करेगा टिंडर

यह ऑप्शन अमेरिका में लाइव हो चुका है और टिंडर अब इस ऑप्शन को भारत में भी ला रहा है।

जेंडर ऑप्शन का विस्तार करेगा टिंडर
SHARES

लोकप्रिय डेटिंग एप टिंडर भारत के लिए नया फीचर ला रहा है। टिंडर भारत में अपने जेंडर ऑप्शन का विस्तार करने जा रहा है।कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपने यूजर्स के लिए 23 नए जेंडर ऑप्शन ऐड करेगी, जिससे वे उस ऑप्शन को चुन सकेंगे जो उन्हें सबसे ज्यादा रिप्रेजेंट करता है। यह ऑप्शन अमेरिका में लाइव हो चुका है और टिंडर अब इस ऑप्शन को भारत में भी ला रहा है।

हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है।अब तक टिंडर में जेंडर के लिए सिर्फ दो ऑप्शन लड़का और लड़की नजर आते थे। टिंडर इंडिया के जनरल मैनेजर तरु कपूर ने एक बयान में कहा, 'हमारा लेटेस्ट अपडेट यूजर्स को उनकी आइडेंटिटी को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका देगा। वैसे भी भारत के लिए यह साल जेंडर, सेक्शुअलिटी और खुद के अधिकार के प्रति जागरूकता को लेकर काफी अच्छा रहा है।

2012 में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पॉप्युलर डेटिंग ऐप फिलहाल 190 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि टिंडर पर हर रोज करीब 2.6 करोड़ प्रोफाइल मैच होती हैं, जिसमें से करीब 2 करोड़ यूजर्स की डेट भी फिक्स होती है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें