Advertisement

ट्विटर ने बढ़ाया कैरेक्टर लिमिट , अब 280 शब्दों में करें ट्विट !


ट्विटर ने बढ़ाया कैरेक्टर लिमिट , अब 280 शब्दों में करें ट्विट !
SHARES

ट्विटर ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था की वह अपने कैरेक्टर लिमीट को बढ़ाने के बारे में पहल कर रही है। हालांकी अब ट्विटर ने अपने इस पहल को अमली जामा पहनाया है। अब आप ट्विटर पर 280 शब्दों में ट्विट कर सकते है। पहले आप सिर्फ 140 शब्दो में ही ट्विट कर सकते है, जिसके कारण आपको की बाद दो या तीन बार ट्विट करने पड़ते है।


ट्विटर ने अपने अधिकारिक अकाउंट पर ट्विट करते हुए कहा है की उन्होने अपने शब्दो की सीमा को बढ़ा दिया है। कंपनी का कहा है ट्विटर काफी समय से इस पर टेस्ट कर रहा था, लेकिन इसकी शुरुआत अब कर चुका है।

ट्विटर ने इन फिचर्स को भी जोड़ा
ट्विटर ने सिर्फ शब्दों की सीमा ही नहीं बढ़ाई है बल्की मल्टी पार्ट ट्विट, टेक्स्ट ब्लॉक के स्क्रीनशॉट, जैसे ट्वीट्स शामिल किए हैं। इन सभी फिचर्स को पहली बार ट्विट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जब आपके 280 कैरक्टर पूरे हो जाएंगे तो सर्किल डार्क हो जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें