Advertisement

अब वॉट्सऐप पर ध्वनि प्रदूषण की शिकायत


अब वॉट्सऐप पर ध्वनि प्रदूषण की शिकायत
SHARES

मुंबई - सड़क पर जाते समय गाड़ीवाले बिना कारण के ही हॉर्न बजाते हैं। जिसे रोक लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अब मुंबई शहर और उपनगर में ध्वनि प्रदूषण होने पर नागरिक वॉट्सऐप पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायतकर्ता फोटो निकालकर या मैसेज द्वारा शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद संबंधित पुलिस चौकी की पुलिस घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी। प्रादेशिक विभाग पश्चिम एपीआई राहिनी वाघमारे ने बताया कि पुलिस को शिकायत करने में सुविधा हो इसके लिए मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को वॉट्सऐप से जोड़ दिया गया है।

शिकायत दर्ज करवाने के नंबर-

वॉट्सऐप क्रमांक
प्रादेशिक विभाग (मध्य) – 9833346182
प्रादेशिक विभाग (पूर्व) – 7045757272
प्रादेशिक विभाग (पश्चिम) – 9987093065
प्रादेशिक विभाग (उत्तर) – 9302100100
प्रादेशिक विभाग (दक्षिण) – 9869933536

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें