बिग बॉस (Bigg Boss) कल पूरे दिन सुर्खियो में रहा, इसके पीछे की वजह है सिंगर कुमार सानु के बेटे जान कुमार सानू द्वारा मराठी भाषा पर कमेंट करना। राज ठाकरे की पार्टी मनसे से लेकर राज्य के ग्रहमंत्री भी सामने आ गए थे कि इस पर मेकर्स को माफी मांगनी होगी। लगे हाथ वायाकॉम 18 ने बिना देरी किए माफी भरा पत्र रिलीज किया। फिर कल के बिग बॉस में जान कुमार सानू ने भी मराठी भाषी लोगों से माफी मांगी।
बीच एपिसोड में बिग बॉस ने जान कुमार सानू को बुलाया उन्हें बताया कि मराठी भाषा को लेकर आपने जो कमेंट किया था, उस पर मराठी भाषी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम अपने शो में सभी को सामान्य दृष्टि से देखते हैं, चाहे वह किसी भी भाषा या वर्ण का हो। इसलिए हम चाहेंगे कि आप उनसे माफी मांगे। जान ने बिना देरी किए सभी से माफी मांगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: कुमार सानू के बेटे द्वारा मराठी भाषा पर किए गए कमेंट पर शो के मेकर्स ने मांगी माफी
दरअसल जान ने मराठी सिंगर राहुल वैद्य जोकि बिग बॉस के घर पर हैं, उनसे कहा था कि हिंदी में बात कर मुझे मराठी से चिड़ होती है। इसके बाद मनसे से लेकर राज्य के गृहमंत्री तक सामने आ गए थे। यहां तक कि मनसे ने जान को मुंबई से बेदखल करने तक की धमकी दे डाली थी।
यह भी पढ़ें: निक्की की वजह से टूटी जान-राहुल की दोस्ती?