Advertisement

191 एफओबी और 89 आरओबी की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट अभी भी रेलवे को नहीं सौपी IIT ने

आरटीआई से भी इस बात का खुलासा हुआ है की मध्य रेलवे ने अभी तक सिर्फ आधी फिस यानी 3.37 करोड़ा का 50 प्रतिशत 1.68 करोड़ का ही भूगतान किया है जो की ऑडिट रिपोर्ट के लिए रेलवे को देना है।

191 एफओबी और 89 आरओबी की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट अभी भी रेलवे को नहीं सौपी IIT ने
SHARES

सूचना का अधिकार के इस्तेमाल से ये बात सामने आई है की  191 फुट ओवरब्रिज (एफओबी)  और  89 रोड ओवरब्रिज (आरओबी)  की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे(IIT) द्वारा अभी तक  मध्य रेलवे को नहीं दिया गया है। इसके साथ ही आरटीआई से भी इस बात का खुलासा हुआ है की मध्य रेलवे ने अभी तक सिर्फ आधी फिस यानी  3.37 करोड़ा का  50 प्रतिशत   1.68 करोड़ का ही भूगतान किया है जो की  ऑडिट रिपोर्ट के लिए रेलवे को देना है।  

आमतौर पर, एफओबी और सड़क ओवरब्रिज के सुरक्षा ऑडिट बाहरी एजेंसियों को नहीं सौंपे जाते हैं और रेलवे इंजीनियरों द्वारा मानसून से पहले और बाद में सालाना निरीक्षण किया जाता है। पिछले साल 3 जुलाई को  अंधेरी स्टेशन पर एक आरओबी का एक हिस्सा गिरने के बाद रेलवे ने आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से उपनगरीय नेटवर्क में 445  संरचनाओं का निरीक्षण किया। आरटीआई  एक्टिविस्ट अनिल गलगली द्वारा दायर आरटीआई में इस बात का जवाब आया है की  आईआईटी बॉम्बे ने इस साल अगस्त और मार्च के बीच 191 एफओबी और 89 आरओबीएस का सेफ्टी ऑडिट किया था, लेकिन उन पर रिपोर्ट अभी भी सौंपी जानी थी।

गलगली ने इस मुद्दे को "अव्यवसायिक" कहा और उन्होने रेल मंत्री पीयूष गोयल से अपील की है की  ऑनलाइन अपलोड करके सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। 

यह भी पढ़े- गजट में नाम बदलने के लिए ट्रांसजेंडर्स के लिए एक कॉलम शामिल करें- बॉम्बे हाई कोर्ट

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें