Advertisement

लंबे वक्त के बाद मुंबई में दौड़ी लोकल, 50 हजार यात्रियों ने की यात्रा

कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीनों से अधिक समय से मुंबई की लोकल बंद पड़ी थी। पर सोमवार को यह पटरी पर दौड़ी और जैसे मुंबईकर सांस एक बार फिर चल पड़ी।

लंबे वक्त के बाद मुंबई में दौड़ी लोकल, 50 हजार यात्रियों ने की यात्रा
SHARES

कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीनों से अधिक समय से मुंबई की लोकल बंद पड़ी थी।  पर सोमवार को यह पटरी पर दौड़ी और जैसे मुंबईकर सांस एक बार फिर चल पड़ी। इस लोकल से सोमवार को लगभग 50,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की यह लोकल सेवा अत्यावश्यक सेवा कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है। साथ ही रेलवे ने पास की अवधि भी बढ़ाने का निर्णय लिया है।

वेस्टर्न रेलवे पर सोमवार को 30,000 यात्रियों ने लोकल के जरिए यात्रा की। उपनगरी रेलवे चर्चगेट से दहानू रोड के लिए के लिए 56 टिकट काउंटर से 35,000 से अधिक टिकट की बिक्री हुई। 1466 यात्रियों ने नया पास निकाला। वही 190 यात्रियों ने पास की अवधि को बढ़ाया। मध्य और सेंट्रल रेलवे लाइन पर 21 टिकट काउंटर के जरिए 12000 टिकटों की बिक्री हुई पहले दिन सेंटर रेलवे के जरिए लगभग 20,000 यात्रियों ने यात्रा की।

यात्रियों की जांच के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगभग 1250 जवान तैनात किए गए साथ ही 550 पीसी को पीसी टी सी को स्टेशनों पर तैनात किया गया साथ ही जिन यात्रियों के पास की अवधि आगे तक थी और लोकल बंद होने की वजह से वे ट्रैवल नहीं कर सके उनके पास की अवधि को बढ़ाया गया है साथ ही इसके लिए उन्हें नए पास दिए जाएंगे यह निर्णय लिया गया रेलवे द्वारा लिया गया

आपको बता दें कि यह सर्विस केवल अति आवश्यक सर्विस में लगे लोगों के लिए है। इसमें डॉक्टर, नर्स पुलिस और पत्रकार जैसे अत्यावश्यक सेवा में लगे लोगों को शामिल किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें