Advertisement

बाप रे!...बेलापुर वाली ट्रेन पहुंची बांद्रा स्टेशन


बाप रे!...बेलापुर वाली ट्रेन पहुंची बांद्रा स्टेशन
SHARES

'जाना था जापान, पहुंच गए चीन' की तर्ज पर सोमवार की रात बेलापुर लोकल ट्रेन के यात्रियों को भी वास्तविक जीवन में प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। इन यात्रियों को तो जाना था बेलापुर लेकिन पहुंच गए बांद्रा। इसका मतलब रेलवे की लापरवाही एक एक और बड़ा उदहारण।

सीएसएमटी से रात को 9:38 बजे छूटने वाली बेलापुर लोकल ट्रेन अपने समय पर निकली। इस ट्रेन में बेलापुर के कई यात्री बैठे हुए थे। जब यह ट्रेन वडाला पहुंची तो इसे उसी रुट में कुर्ला की तरफ जाना था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, यह ट्रेन कुर्ला दिशा की तरफ जाने के बजाय बांद्रा स्टेशन की तरफ बढ़ गयी। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यात्रियों ने जंजीर खींच कर ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। यही नहीं ट्रेन किंग्स सर्कल स्टेशन को पार कर सीधे बांद्रा स्टेशन पर आकर रुक गयी। बाद में स्पष्टीकरण देते हुए रेलवे ने इसे तकनीकी खराबी और सिग्नल में हुई चूक बताया।

इस घटना के बाद से रेलवे की लापरवाही एक बार फिर से सामने आ गयी। हर साल रेलवे के बजट में लाखो करोड़ों रूपये खर्च करके और बुलेट जैसी परियोजना पर काम करने वाली रेलवे की मूल समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें