Advertisement

मध्य रेलवे ने शुरु किया AC लोकल ट्रेन, आम लोगों को अभी यात्रा की अनुमति नहीं

हालांकि इस एसी लोकल ट्रेन में भी वही यात्री यात्रा कर सकेंगे जिन्हें इस समय सामान्य लोकल ट्रेंन में यात्रा करने की अनुमति मिली है,

मध्य रेलवे ने शुरु किया AC लोकल ट्रेन, आम लोगों को अभी यात्रा की अनुमति नहीं
Symbolic photo
SHARES

पिछले 9 महीनों से, मुंबई लोकल (mumbai local train) के दरवाजे आम जनता के लिए बंद हैं। लेकिन इसी बीच मध्य रेलवे (central railway) ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दिया है। पश्चिम रेलवे (western railway) के बाद, मध्य रेलवे ने भी एसी लोकल को शुरू किया है।

कल्याण (kalyan) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन के बीच 10 एसी लोकल चलाई जाएंगी। पहली एसी लोकल (Ac local) आज यानी गुरुवार की सुबह कुर्ला स्टेशन से चली। पहली लोकल ट्रेन सुबह 5.42 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए कुर्ला (kurla) स्टेशन से रवाना हुई।

सीएसएमटी से कल्याण मार्ग पर एसी लोकल सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध होगी। एसी लोकल स्लो लोकल होगी, इसलिए यह सभी स्टेशनों पर रुकेगी। 

हालांकि इस एसी लोकल ट्रेन में भी वही यात्री यात्रा कर सकेंगे जिन्हें इस समय सामान्य लोकल ट्रेंन में यात्रा करने की अनुमति मिली है, मतलब कोरोना (Corona) काल में अतिआवश्यक कार्य में लगे हुए लोग और जिन क्षेत्रों को प्रशासनबकी तरफ से छूट मिली हुई है, वे लोग और महिलाएं।

बेहिसाब भीड़ और गर्मी की वजह से मध्य रेलवे के लोकल ट्रेन के यात्रियों को यात्रा में काफी परेशानी होती है। लेकिन इस एसी लोकल ट्रेंन से उनकी यात्रा न केवल सुखद होगी बल्कि कम भीड़ और गर्मी से भी निजात मिलेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें