Advertisement

पालघर में बस हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम ने जताई संवेदना!

घायलों के इलाज के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।

पालघर में बस हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम ने जताई संवेदना!
SHARES

रविवार को पालघर जिले में रविवार को एक बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। पालघर के त्र्यंबकेश्वर रोड पर बस खाई में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 45 घायल हो गए हैं। घायलों के इलाज के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। यह दुर्घटना त्र्यम्बकेश्वर रोड़ के पास हुई है जहां बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों का अभी फिलहाल इलाज किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर ढाई बजे के करीब हुआ। बस मे सवार यात्री शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने के बाद पालघर जिला के डहाणू में महालक्ष्मी देवी का दर्शन करने के लिये आ रहे थे। तभी मोखदा में बस का ब्रेक फ़ेल हो गया और बस पहाड़ी से नीचे घाटी में जा गिरी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति रविवार को संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, ‘‘मृतकों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं और घायलों के साथ प्रार्थनाएं.. महाराष्ट्र सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद करेगी.'


राज्य परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में वर्ष 2018 में कुल 13,059 लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है, जबकि 2016 और 2017 में क्रमशः 12,935 और 12,511 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ेपिछलें 6 सालों में मुंबई में 627 साइबर अपराधों में से केवल 169 मामले सुलझे

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें