Advertisement

उड़ान के दौरान परोसे जाने वाले खाने में कॉकरोच पाए जाने के दो दिन बाद एयर इंडिया ने मांगी माफी

शिकायतकर्ता रोहित राज सिंह चौहान एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से भोपाल जा रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया कि इडली-वड़ा-सांभर में उन्हे कॉकरोच मिला जिसके बाद उन्होने इसकी शिकायत की।

उड़ान के दौरान परोसे जाने वाले खाने में कॉकरोच पाए जाने के दो दिन बाद एयर इंडिया ने मांगी माफी
SHARES

फ्लाइट के दौरान परोसे जाने वाला भोजन भले ही सबसे अच्छा भोजन न हो, लेकिन कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी की फ्लाइट में यात्रा के दौरान मिलनेवाले भोजन में कॉकरोच मिलेगा। शिकायतकर्ता रोहित राज सिंह चौहान एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से भोपाल जा रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया कि इडली-वड़ा-सांभर में उन्हे कॉकरोच मिला जिसके बाद उन्होने इसकी शिकायत की।

सुधारात्मक कार्रवाई शुरू 

शिकायत के दो दिन बाद एयर इंडिया ने मांगी माफी है। सोमवार को, एयर इंडिया ने माफी पत्र जारी किया और कहा कि उसने आंतरिक रूप से 'सुधारात्मक कार्रवाई' शुरू की है। फ्लाइट कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "हम उस घटना के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं, जहां हमारे मूल्यवान यात्री को हमारी भोपाल-मुंबई उड़ान में परोसे जाने वाले खाने में कॉकरोट मिला"।

कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए समबंधित कैटरर को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ेबांद्रा स्टेशन का होगा ब्यूटीफिकेशन, एलईडी लैंप का होगा इस्तेमाल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें