Advertisement

एयर इंडिया छोटी उड़ानों पर नहीं देगा नाश्ता


एयर इंडिया छोटी उड़ानों पर नहीं देगा नाश्ता
SHARES

एयर इंडिया ने निर्णय लिया है कि इकोनॉमी क्लास में छोटी यात्रा करने वाले यात्रियों को अब वह नाश्ता मुहैया नहीं कराएगा। एयर इंडिया ने यह कदम कास्ट कटिंग और खाने की बर्बादी को रोकने के लिए उठाया है। जिन यात्रियों की यात्रा एक घंटे से कम होगी यह कटौती उनके लिए है। इसके अलावा लंबी दूरी के खाने में भी कटौती की गयी है। 

 

नाश्ता होता था खराब

पहले एयर इंडिया अपने यात्रियों को छोटी यात्रा के दौरान नाश्ते में समोसा या फिर सैंडविच देता था। कई यात्री ख़राब क्वालिटी कह कर इस नाश्ते को नहीं खाते थे। इस वजह से काफी नाश्ता बरबाद हो जाता था और कंपनी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता था इसीलिए इस एअरलाइंस ने निर्णय लिया कि अब वह यात्रियों को नाश्ता नहीं देगा।

 अब मिलेगा मूंगफली और बिस्किट

हालांकि ऐसा नहीं है कि एयरइंडिया अपने यात्रियों को भूखा रखेगा। समोसा और सैंडविच जल्द खराब होने वाले नाश्ते की जगह यह एयरलाइंस यात्रियों को मूंगफली और बिस्किट के पैकेट खाने को देगा। एयरलाइंस ने एक और सुविधा दी है कि यात्री इसे खा भी सकते हैं या अपने साथ लेकर जा भी सकते हैं।

डिश में भी की गयी है कटौती 

एयरलाइंस के इस कदम से नाश्ते को गर्म करना उन्हें सेहज कर रखने जैसे तमाम झंझटो से मुक्ति मिल जाएगी और उस पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा। यही नहीं पिछले साल एयर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास में सभी तरह की उड़ानों पर खाना में कटौती की है। अब दोपहर व रात के खाने में पहले से मौजूद तीन डिश में से कम करके दो डिश कर दी गई हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें