Advertisement

मुंबई : टैक्सी-ऑटो के किराए में हुई 3 रुपए की बढ़ोत्तरी

मुंबई के ऑटो और टैक्सी की किराए में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ा हुआ किराया 1 मार्च, 2021 से लागू होगा।

मुंबई : टैक्सी-ऑटो के किराए में हुई 3 रुपए की बढ़ोत्तरी
(File Image)
SHARES

मुंबईकरों को बढ़ती महंगाई के बीच दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। एक तरफ महंगाई से जूझ रहे मुंबईकरों को अब ऑटो और टैक्सी में ऑटोरिक्शा (Auto-Rickshaws) और टैक्सी (Taxi) के किराये में हुई बढ़ोत्तरी से भी जूझना पड़ेगा। मुंबई के ऑटो और टैक्सी की किराए में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ा हुआ किराया 1 मार्च, 2021 से लागू होगा।मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) की बैठक में ये फैसला लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, किराया बढ़ने से अब ऑटोरिक्शा का शुरुआती किराया (Mumbai Auto rickshaw fare) जो 18 था, बढ़कर अब 21 रुपये कर दिया गया है। ऑटो के शुरूआती किराये के बाद हर किलोमीटर पर 14.20 रुपये का इजाफा होगा।

तो वहीं टैक्सी के किराये में भी 3 रुपए की बढ़ोत्तरी करते हुए किराया (Mumbai Taxi fare) 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है। टैक्सी के शुरुआती किराये के बाद हर किलोमीटर पर 16.93 रुपये बढ़ेंगे। 

ऑटो-टैक्सी के किराये में 6 साल बाद यह बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले साल 2015 में ऑटो-टैक्सी के किराये में वृद्धि की गई थी।

किराया बढ़ने के बाद ऑटो-टैक्सी चालकों को जून तक अपने मीटरों में नए किराये के मुताबिक बदलाव कराना होगा। तब तक वे नया किराया चार्ट दिखाकर बढ़ा हुआ किराया वसूल सकते हैं।

किराए वृद्धि को लेकर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ( Mumbai Metropolitan Region Transport Authority) का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि हो रही है। ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते ही ऑटो-टैक्सी के किराये में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है।

बता दें कि जनवरी महीने में 11 बार और फरवरी महीने में अब तक 16 बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई दरों के साथ दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर, मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई (Chennai) में 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश के कुछ शहरों में तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें