Advertisement

हमारा स्टेशन हमारी शान गोरेगांव


हमारा स्टेशन हमारी शान गोरेगांव
SHARES

गोरेगांव- जिस गोरेगांव रेलवे स्टेशन की दीवारें पर पांच दिन पहले पान व गुटखे से रंगी थी उसकी पांच दिन में कायापलट होने से यात्री बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हमारा स्टेशन हमारी शान योजना के अंतर्गत गोरेगांव स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और मुंबई फर्स्ट मेकिंग ए डिफरेन्स (एम.ए.डी) संस्था अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी की गई है। गोरेगांव में आरे कॉलोनी प्रसिद्ध है इस लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अलावा पादचारी पुल व टिकट खिड़की पर संस्था के सदस्यों, पाटकर कॉलेज के विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों की मदद से तेंदुए, जंगल, पक्षी ऐसे तमाम जीवों की पेंटिंग्स बनाई गई हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें