Advertisement

8 जून से आफिस जानेवालों के लिए भी शुरू होगी बेस्ट बस

अभी तक बेस्ट बसों में सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही जाने को इजाजत थी

8 जून से आफिस जानेवालों के लिए भी शुरू होगी बेस्ट बस
SHARES

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जून से शुरू किए गए " मिशन बिगिन अगेन" में 8 जून से निजी कार्यालयों को भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू करने का आदेश जारी किए दिया गया है। 8 जून यानी कि सोमवार से मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में कार्यालय खुलने जा रहे है। जिसे देखते हुए अब बेस्ट प्रशासन ने भी 8 जून से मुंबई में आफिस जानेवालों के लिए बेस्ट बसों की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। 


बेस्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मनोज वराडे ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि " बेस्ट प्रशासन महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए "मिशन बिगिन अगेन" के अंतर्गत आनेवाले आदेशो का पालन कर रही है, चूंकि 8 जून से राज्य में 10  प्रतिशत कर्मचारियों के साथ  कई ऑफिस खुलने जा रहे है  और फिलहाल लोकल ट्रेन सेवा भी बंद है, जिसे देखते हुए बेस्ट प्रशासन ने ये फैसला किया है कि सोमवार से आफिस जानेवाले कर्मचारी भी बेस्ट बसों का इस्तेमाल कर सकते है, 


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि "हालांकि बसों में बच्चों को यात्रा करने की इजाजत फिलहाल नही होगी क्योंकि उनके संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्यादा होता है,लेकिन आफिस और दुकानों पर काम करनेवालो के लिए सोमवार से बेस्ट बसों की सेवाएं शुरू होंगी"


हालात देखकर बसों की संख्या बढ़ाने पर फैसला

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मनोज दराडे ने कहा कि "फिलहाल हम इस सेवा को सोमवार से शुरू कर रहे है  और जैसे जैसे स्थिति बदलेगी हम उसके अनुसार बसों की संख्या बढ़ाए जाने पर फैसला लेंगे"

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें