Advertisement

बेस्ट ने बीएमसी को वापस किया 531 करोड़ का कर्ज

बीएमसी ने बेस्ट को अभी तक 665 करोड़ रुपये दिये है।

बेस्ट ने बीएमसी को वापस किया  531 करोड़ का कर्ज
SHARES

पिछलें कुछ महिनों से लगातार घाटे में चल रही बेस्ट ने  बीएमसी द्वारा दिये कर्ज के कुछ हिस्सा का भूगतान कर दिया है।  बेस्ट ने बीएमसी द्वारा दिये गए कर्जों में से 531 करोड़ की कर्ज वापस कर दी है।  बीएमसी ने बेस्ट को 1 हजार 136 करोड़ रुपये कर्ज के रुप में देने का प्रस्ताव पास किया था। मंजूर किये गए रकम में से बीएमसी ने बेस्ट को अभी तक 665 करोड़ रुपये दिये है।  

बीएमसी द्वारा दिये गए इस कर्ज की रकम में से बेस्ट ने  531 करोड़ रुपये वापस कर दिये है।  बेस्ट के इस कदम के बाद  अब उसके अपर कर्ज की रकम भी कम हो गई है और ब्याज में लगनेवाला 52.63 करोड़ रुपये भी बच गए है।  दरअसल पिछलें कुछ सालों से बेस्च लगातार कर्जे में चल रही है जिसके कारण बेस्ट को बीएमसी से भी कर्जा लेना पड़ा था। बेस्ट के पास एक समय ऐसा भी आ गया था की जब कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए भी बेस्ट के पास पैसे नहीं बचे थे।  

लटक रही हड़ताल की तलवार

जहां एक ओर बेस्ट ने अपने कर्ज का एक मोटा हिस्सा चुका दिया है तो वही दूसरी ओर बेस्ट के उपर कर्मचारियों द्नवारा की जानेवाली हड़ताल की तलवार लटक रही है। बेस्ट कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी मांगो को लेकर 23 अगस्त को वोटिंग की जाएगी जिसके बाद इस बात का फैसला होगा की हड़ताल करनी है या नहीं। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें