Advertisement

BKC होगा अवैध पार्किंग से मुक्त, MMRDA ने की तैयारी

यहां प्रतिदिन यहां 2 लाख लोग और 20 हजार से अधिक वाहन आते जाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने के कारण कई लोग अपने वाहन को सड़क के किनारे कहीं भी पार्क कर देते हैं।

BKC होगा अवैध पार्किंग से मुक्त, MMRDA ने की तैयारी
SHARES

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी बीकेसी में अब नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई हो सकती है। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) अब इस पर कड़े कदम उठाने की तैयारी करने जा रहा है ताकि बीकेसी को अवैध पार्किंग से छुटकारा मिल सके।

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकेसी में कई देशी विदेशी कंपनियों के ऑफिस तो हैं ही साथ ही सभी बड़े बैंकों के ऑफिस भी यही हैं। यही नहीं इस इलाके को बिजनेस हब के रूप में भी जाना जाता  है। एक अनुमान के मुताबिक यहां प्रतिदिन यहां 2 लाख लोग और 20 हजार से अधिक वाहन आते जाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने के कारण कई लोग अपने वाहन को सड़क के किनारे कहीं भी पार्क कर देते हैं। तो कई-कई  स्थानों पर तीन से चार लाइन में वाहनों की कतार लग जाती है। इससे ट्रैफिक की भारी समस्या सामने आती ही है साथ ही दूसरों को भी आने जाने में परेशानी होती है। 

इसे देखते हुए MMRDA अवैध पार्किगों को हटाने की तैयारी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जहां बीकेसी ट्रैफिक पुलिस यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट तीन से चार वाहनों से लैस होगी। साथ ही इस यूनिट के हर वाहन में ट्रैफिक कंट्रोल विभाग के पुलिस और एमएमआरडीए के कर्मचारी तैनात होंगे। यही नहीं बीकेसी की सड़कों को वन-वे किया जाएगा और शिकायतों के लिए एक ऐप बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी यहां  वाहनों के पार्किंग की जिम्मेदारी निजी ठेकेदारों को दी गयी है, ये निजी ठेकेदार नियमों के खिलाफ मनमाने तरीके से अवैध पार्किंग करवाते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें