Advertisement

सोमवार को पेश होगा बेस्ट का बजट, किराया बढ़ेगा?


सोमवार को पेश होगा बेस्ट का बजट, किराया बढ़ेगा?
SHARES

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस इस समय भीषण आर्थिक तंगी से गुजर रही है, इतना कि बेस्ट कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है साथ ही कई चीजों में कटौती भी की है। यही नहीं बेस्ट को बीएमसी से आर्थिक सहयोग की मांग भी करनी पड़ी। बावजूद इसके कोई फायदा नहीं हुआ। अब बेस्ट इसका तोड़ निकालने के लिए निर्णय लिया है कि वो बेस्ट के किराए सहित बिजली के दामों में भी बढ़ोत्तरी करेगी।


पढ़ें: बेस्ट को 117 करोड़ नुकसान,6 लाख यात्रियों ने बेस्ट में सफर करना छोड़ा!



 किराया बढ़ाएगी बेस्ट?
बेस्ट के 2019-20 इस फायनेंसियल ईयर का बजट सोमवार को पेश किये जाएगा। इस बजट में किराए के बढ़ोत्तरी की भी घोषणा हो सकती है। हालांकि इसके पहले भी बेस्ट की तरफ जब किराए को बढ़ाने की बात कही गयी थी तब लोगों ने यह कहा था कि किराए को बढ़ाने के बाद भी बेस्ट की आर्थिक तंगी कम नहीं होगी। तब बेस्ट ने किराया नहीं बढ़ाया था लेकिन अब फिर से बेस्ट की तरफ से किराये को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अगर बेस्ट द्वारा किराया बढ़ाया जाता है तो यह आम लोगों के लिए महंगाई की मार साबित होगी। 


पढ़ें: बेस्ट के किराए में वृद्धि, घाटे से उबरेगी?



 बेस्ट को मिलेगी ऑक्सीजन?
बीएमसी द्वारा बेस्ट को आर्थिक तंगी निकालने के लिए उपाय किये गए लेकिन सब असफल रहे। अब देखना होगा कि इस आर्थिक बजट के माध्यम से बेस्ट को कितनी राहत मिलती है। इस बजट को बेस्ट के महाव्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार बागडे की तरफ से बेस्ट समिति के अध्यक्ष आशीष चेंबूरकर पेश करेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें