Advertisement

बोईसर-दिवा मेमू ट्रेन 15 अक्टूबर से यात्रियों के लिए हुई शुरू


बोईसर-दिवा मेमू ट्रेन 15 अक्टूबर से यात्रियों के लिए हुई शुरू
SHARES

बोइसर से दिवा के बीच चलने वाली DMU 71001 को बंद कर उसकी जगह अब मेमू ट्रेन चलाई गयी है। यह मेमू ट्रेन 15 अक्टूबर से यात्रियों की सेवा में शुरू की गयी है और जिस DMU 71001 को बंद किया गया उसे 2008 में शुरू किया गया था।


क्यों किया गया ऐसा?

DMU 71001 ट्रेन डीजल पर चलती है और इसकी रफ्तार भी कम होती है। इस ट्रेन से काफी तेल तो जलता ही है साथ ही इससे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी होता है, जबकि मेमू ट्रेन बिजली से चलती है, जिसकी रफ्तार तेज होती है, यह वायू और ध्वनि प्रदूषण से रहित होती है। इसीलिए DMU 71001 ट्रेन को बंद करने मेमू ट्रेन चलाया गया है।
रेलवे आशा जता रही है कि इस ट्रेन को यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें