Advertisement

तेज धुप और गर्मी से टूटी थी रेलवे की पटरी


तेज धुप और गर्मी से टूटी थी रेलवे की पटरी
SHARES

पिछले 2-3 दिनों से मुंबई में एकाएक तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस भी काफी बढ़ गयी। आम लोग इससे परेशान तो दिखे ही साथ ही इसका असर रेलवे की पटरियों पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को मध्य रेलवे के अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन के बीच रेलवे पटरी टूट गयीं जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया। इन रेलवे की पटरियों के टूटने का कारण भीषण गर्मी और तेज धुप को बताया है। 


तेज धुप और गर्मी से टूटी पटरी 

मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास अंबरनाथ-बदलापुर के बीच रेलवे के पटरियों के टूटने की घटना सामने आयी। इससे आवागमन ठप्प पड़ गया जिससे अनेक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। आनन्फा-नन में रेलवे ने तत्काल टूटी पटरियों के मरम्मत का जिम्मा संभाला और एक घंटे में इसे ठीक कर दिया।

जो रेलवे यात्री इस दौरान बीच सफर में अटके रहे वे इस तरह अप्रतीक्षित परेशानी से काफी हैरान और परेशान दिखे। इस दौरान मुंबई से हैदराबाद जाने वाली हुसैन सागर एक्सप्रेस, मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे सिंहगड एक्सप्रेस को देरी का सामना करना पड़ा साथ ही कर्जत जाने वाली सात लोकल ट्रेने भी विलंब हो गयीं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें