Advertisement

बुलेट ट्रेन का भूमि पूजन , मुंबईकरों को मिलेगी ये सौगात


बुलेट ट्रेन का भूमि पूजन , मुंबईकरों को मिलेगी ये सौगात
SHARES

गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की नीव रखीं। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बुलेट ट्रेन के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। अहमदाबाद -मुंबई बुलेट ट्रेन के भूमिपूजन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 30 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। हालांकी कुछ लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए बुलेट ट्रेन को गैरजरुरी करार दिया। इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसका भूमि पुजन किया।

कितना होगा इस प्रोजेक्ट पर खर्च
बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्तकांक्षी योजना है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1 लाख 10 हजार करोड़ है। इस प्रोजेक्ट के लिए जापान ने भारत लोन दिया है। जापान ने भारत को 80 हजार करोड़ लोग 1 फिसदी के ब्याज के हिसाब से दिया है। कर्ज मिलने के बाद 15 साल के बाद ब्याज लौटाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। एक हिसाब के अनुसार भारत को एक महीने के लिए 7 से 8 करोड़ रुपये का ब्याज देना होगा। खर्च की सारी निधी महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को मिलकर उठानी पड़ेगी।

हाईस्पीड रेलवे काँर्पोरेशन पर होगी जिम्मेदारी
गुजरात और महाराष्ट्र में चलनेवाली इस मेट्रो से संबंधित निर्णाकार्य की सारी जिम्मेदारी हाईस्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन पर दी गई है। जापान के इंजीनियर भी भारत की इस मामले में मदद करेंगे। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को 2022 तक पूरा करने का इरादा जयाता है।


बुलेट ट्रेन की कुछ खास बातें
508 किमी अंतर
468 किमी उन्नत मार्ग
27 किमी जमीनी मार्ग
13 किमी अंडरग्राउंड मार्ग
156 किमीचा मार्ग महाराष्ट्र में तो वही 351 किमी मार्ग गुजरात में
320 से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
508 किमी के मार्ग पर 12 स्टेशन
बांद्रा, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिल्लीमोरा, सुरत, भरूच, बडोदा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती
7 से 8 घंटो की दूरी बुलेट ट्रेन केवल 2 से 3 घंटो में करेगी पूरी

यात्रियों की क्षमता
जापान में चलनेवाली ई-5 बुलेट ट्रेन के आधार पर ही भारतीय बुलेट ट्रेन की परियोजना तैयार की गई है। शुरुआत में इस ट्रेन में 10 डब्बे होंगे, बाद में इन डब्बों को बढ़ाकर 16 किया जा सकता है। 10 डब्बे में 750 प्रवासी सफर कर सकते है तो वही 16 डब्बों में 1250 प्रवासी सफर कर सकते है। इस मार्ग पर 24 बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन की 70 फेरियां होंगी। 2035 में बुलेट ट्रेन की संख्या को बढ़ाकर 35 किया जाएगा ।

समुंद्र के नीचे बुलेट
इस बुलेट ट्रेन की एक खास बात ये भी है की यह ट्रेन समुंद्र के नीचे से होकर गुजरेगी। इस बुलेट ट्रेन के लिए 7 किमी लंबा समुंद्र के अंदर मार्ग तैयार किया जाएगा।

क्या होंगे टिकट के दाम
हालांकी अभी तक अधिकारिक तौर पर बुलेट ट्रेन के तिकट के दामों के बारे में किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कयाश लगाए जा रहे है की टिकट के दाम 3 हजार से 5 हजार तक हो सकते है जो दूरी पर निर्भर होंगे।

बुलेट ट्रेन की अन्य सुविधा
ट्रेन में प्रसाधन गृह, खानपान सेवा के साथ साथ दिव्यांगो के लिए प्रसाधन गृह की सुविधा होगी।
स्तनपान के लिए स्वतंत्र डब्बा
बीमार यात्रियों के लिए स्वंतत्र विभाग
छोटे बच्चो के लिए स्वतंत्र प्रसाधन गृह

20 हजार लोगों को रोजगार
केंद्र सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है की इस प्रोजेक्ट के कारण 20 हजार लोगों के लिए रोजगार निर्माण होगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें