Advertisement

कोरोना का असर, प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए के बजाय 50 रुपए में

रेलवे की तरफ से मुंबई के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों पर अब 10 रुपये के बजाय 50 रुपये कर दिया गया है।

कोरोना का असर, प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए के बजाय 50 रुपए में
SHARES

फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई (mumbai) में कोरोना संक्रमणों (corona pandemic) की संख्या बढ़ रही है। जिससे निपटने के लिए प्रशासन सहित अन्य विभाग भी तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे की तरफ से मुंबई के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर प्लेटफॉर्म टिकटों (plateform tickets) पर अब 10 रुपये के बजाय 50 रुपये कर दिया गया है।

मध्य रेलवे (central railway) ने प्लेटफॉर्म टिकटों की संख्या में पांच गुना वृद्धि की है। जिन स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ाई गई हैं उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST), दादर (dadar) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (ltt) जैसे स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे विभाग के अनुसार, कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। हमारे पास आगामी गर्मियों के मौसम की भी योजना है।

मुंबई के अलावा ठाणे (thane), कल्याण (kalyan), पनवेल (panvel) और भिवंडी रोड (bhivandi road) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दिए गए हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार (shivaji sutar) ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 24 फरवरी से लागू हो गई हैं। ये नई दरें 15 जून तक मान्य होंगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें