Advertisement

मध्य रेलवे ने स्पेशल उपनगरीय सेवाओं की संख्या 431 से बढ़ाकर किया 453


मध्य रेलवे ने स्पेशल उपनगरीय सेवाओं की संख्या 431 से बढ़ाकर किया 453
SHARES

बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए मध्य रेलवे ने 10 अक्टूबर से 453 उपनगरीय ट्रेनों (local train) का परिचालन करने का निर्णय किया है।

वर्तमान में मध्य रेलवे (central railway) 431 उपनगरीय ट्रेनें चला रही है। जिसके तहत अतिरिक्त 22 सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

इसके अलावा अतिरिक्त 22 सेवाओं का ब्रेकअप - मेन लाइन पर 18 स्पेशल और हार्बर लाइन पर 04 स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी।

मध्य रेल वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) द्वारा अधिसूचित कर्मचारियों के लिए 431 स्पेशल उपनगरीय सेवाएं संचालित करती है। सोशल डिस्टेसिंग (social distance) को बनाए रखने और भीड़ से बचने के लिए, मध्य रेल ने 10 अक्टूबर, 2020 से दैनिक स्पेशल उपनगरीय सेवाओं की संख्या 431 से बढ़ाकर 453 करने का निर्णय लिया है। मौजूदा 431 स्पेशल उपनगरीय सेवाओं के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं  है।

अतिरिक्त 22 सेवाओं के स्टेशनों  पर स्टॉपेज निम्नानुसार होंगे :

सीएसएमटी- कसारा स्पेशल थानसिट और उमरमाली के अलावा सभी स्टेशनों पर रुकेंगी ।

सीएसएमटी- कर्जत स्पेशल शेलू को छोड़कर सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

सीएसएमटी- पनवेल स्पेशल  रे रोड, कॉटन ग्रीन, किंग्स सर्कल, चूनाभट्टी और मानसरोवर स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त सभी यात्रियों को बोर्डिंग, स्पेशल उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान तथा  रेलवे स्टेशनों पर सोशल  डिस्टेसिंग व अन्य सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और मास्क (mask) पहनने का अनुरोध किया जाता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें