Advertisement

बारिश से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे की खास तैयारी


बारिश से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे की खास तैयारी
SHARES

मुंबई में बारिश ने अपना दखल शुरु कर दिया है। हालांकी मानसून की बारिश होने में अभी थोड़ा वक्त और है, पर मध्य रेलवे ने इस बार बारिश में होनेवाले हालातों से निपटने के लिए खास तैयारियां शुरु कर दी है।

मध्य रेलवे ने पटरियों के आसपास पेड़ों को ट्रिम करने, पंपों को स्थापित करने का कार्य शुरु कर दिया है । अधिकारियों ने कम से कम 19 ऐसे स्थानों की पहचान की है जो बारिश में खतरा साबित हो सकते है। ऐसे जगहों पर कम से कम 27 पंप स्थापित करने की योजना बनाई है।

साथ ही जिन इलाको में पानी भरता है वहा बाढ़स्तर के संकेतक भी स्थापित किए गए हैं। मस्जिद, भायखला, करी रोड, सायन, कुर्ला, विक्रोली, घाटकोपर, शिवड़ी और अन्य स्टेशनो की पहचान मुख्य रुप से की गई है। इसके अलावा, रेलवे ने भी मानसून के दौरान निर्बाध संकेत देने के लिए पटरियों पर 'डिजिटल एक्सल काउंटर' स्थापित करने की योजना बनाई है। मध्य रेलवे ने रेलवे लाइन के आस-पास की 700 जगहों पर लगे पेड़ो की छटाई भी कर दी है। जिससे भारी बारिश के कारण वृक्ष गिरने की घटनाओं से बचा जा सके।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें