Advertisement

मध्य रेलवे में 24 नई लोकल होगी शामिल


मध्य रेलवे में 24 नई लोकल होगी शामिल
SHARES

मध्य रेलवे में बढ़ते हुए यात्रियों की संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे के महाव्यवस्थापक डी.के.शर्मा ने जानकारी दी है की कुछ ही महिनों में मध्य रेलवे में 24 नई लोकल गाड़ियों को दाखिल किया जाएगा। हालांकी अभी तक यह तय किया जाना  है की यह गाड़ियां किन मार्गो पर चलेगी।

मध्य रेलवे में सीवूड से उरण तक एक नया मार्ग तैयार किया जा रहा है। जो 2019 तक पूरा होने की संभावना है। 27 किलोमीटर लंबे इस काम में कुल 11 स्टेशन है। इन 24 नई गाड़ियों में से कुछ गाड़ियों को इस मार्ग पर चलाने के बारे में विचार किया जा रहा है। मध्य लोकल रेलवे सेवा में फइलहाल 122 लोकल है। जो 1600 से भी अधिक फेरे लगाते है।

कई गाड़ियों की खराब स्थिती और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाया है। इन सभी 24 गाड़ियों का निर्माण चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें