Advertisement

'खास' लोगों के लिए चली मुंबई की लोकल ट्रेन

मध्य रेलवे ने भी सूचना देते हुए कहा, यह ट्रेन केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए ही छोड़ी जा रहीं हैं, जिसमें आम लोगों को यात्रा करने की मनाही होगी।

'खास' लोगों के लिए चली मुंबई की लोकल ट्रेन
SHARES


मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। लोकल ट्रेन (numbai local train) से यात्रा करने वाले यात्रियों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने वाली है। मध्य रेलवे (central railway) ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पहली लोकल ट्रेन छोड़ी गयी। हालांकि यह ट्रेन रेलवे में काम करने वाले यात्रियों के लिए ही शुरू की गई थी।

कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए और लॉकडाउन (lockdown) को देखते हुए साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने लोकल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया था। 

पिछले 2 महीने से लोकल ट्रेन बंद हैं, तब से लेकर अब यानी बीते मंगलवार को पटरी पर पहली लोकल ट्रेन छोड़ी गई।

मध्य रेलवे की तरह से जो ट्रेन चलाई गई है वह एक दिन में 8 चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन सीएसटी-पनवेल, सीएसटी-कर्जत, सीएसटी-कसारा जैसे रूटों पर चलेंगी। लेकिन एक बार फिर से आपको बता दें कि यह ट्रेन केवल लोकल यात्रियों के लिए ही चलाई जा रही हैं।

इस बाबत मध्य रेलवे ने भी सूचना देते हुए कहा, यह ट्रेन केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए ही छोड़ी जा रहीं हैं, जिसमें आम लोगों को यात्रा करने की मनाही होगी।

मध्य रेलवे ने लोगों से अपील की है कि यात्री किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी रेलवे स्टेशन पर न जाएं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें