Advertisement

ट्रेन रोको आंदोलन से सेंट्रल के यात्री हुए हलकान


ट्रेन रोको आंदोलन से सेंट्रल के यात्री हुए हलकान
SHARES

दीघा – दीघा के एमआईडीसी की जमीन पर अवैध निर्माण के तहत बनी बिल्डिंगों में कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई के विरोध में दीघा निवासियों के साथ कलवा के भी स्थानीय लोगों ने मिलकर कलवा रेलवे स्टेशन में ट्रेन रोको आंदोलन किया।

इस ट्रेन रोको आंदोलन से मध्य रेलवे सहित हार्बर रेलवे की स्लो और तेज गति की कई ट्रेने प्रभावित हुई। यही नहीं दीघा के निवासियों ने वाशी-ठाणे सड़क को भी जाम कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन दोनों ने पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। आन्दोलनकारी अभी भी डटे हुए हैं। इस आन्दोलन की सूचना सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की दी जा रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें