Advertisement

गर्दुल्लों और भिखारियों का अड्डा बना कुर्ला स्टेशन


गर्दुल्लों और भिखारियों का अड्डा बना कुर्ला स्टेशन
SHARES

मध्य रेलवे का कुर्ला स्टेशन यात्रियों के अलावा कुत्तों और गर्दुल्लों का भी ठिकाना बना हुआ है। कुर्ला स्टेशन का टिकट बुकिंग घर में आए दिन आवारा कुत्तों और गर्दुल्लों का जमाववाड़ा दिखाई देता है। इससे यात्रियों को खतरा तो है ही साथ ही गंदगी भी फैलती है।

कुर्ला स्टेशन मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे को जोड़ने वाला जंक्शन हैं जिससे यहां यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। स्टेशन नंबर एक से सट कर लगे टिकट घर में कुत्तों, भिखारी और गर्दुल्लों के सोने से यात्रियों को लाइन लगने में काफी परेशानी होती है। यह भिखारी और गर्दुल्ले टिकट निकालने वाले यात्रियों से भीख मांगते हैं, पैसा न देने पर उनके पीछे लगकर उनसे भीख मांगते हैं। रात में यहीं सोने वाले भिखारी और गर्दुल्ले खाना पीना भी यहीं करते हैं और गंदगी फैलाते हैं। यही नहीं भिखारियों के बच्चे तो यही शौच भी करते हैं जिससे दुर्गंध भी फैलती हैं। यात्रियों ने कई बात इसकी शिकायत रेलवे अधिकारीयों से की लेकिन रेलवे की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस संबंध में जब रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ए.के सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात कर भिखारी, गर्दुल्लों और कुत्तों को हटाने की निर्देश दिया जाएगा।

इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि -

कुर्ला स्टेशन के टिकट घर के खिड़की के पास टिकट निकालने के लिए जब पैसे निकलते हैं तो पास खड़े भिखारी तुरंत आकर भीख मांगने लगते हैं नहीं देने पर पीछे पीछे आते हैं जिससे मुश्किल होती है।
- विदेश सिंह, यात्री (चेंबूर)

गर्दुल्लों के कारण टिकट खिड़की के पास जाने में परेशनी होती है। अगर आपके पास सामान है तो वे सामान के आसपास ही घूमते रहते हैं. जिससे डर लगता है।
- ऋतुजा घाणेकर, यात्री (मुलूंड)


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें