Advertisement

एलफिन्स्टन हादसे के बाद रेलमंत्री की मैराथॉन बैठक !


एलफिन्स्टन हादसे के बाद रेलमंत्री की मैराथॉन बैठक !
SHARES

एलफिन्स्टन स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हादसे के बाद शनिवार को रेलमंत्री और रेलवे अधिकारियों की लगातार बैठक होती रही। चर्चगेट स्टेशन के रेलवे मुख्यालय पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की , इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। रेलवे फुटओवर ब्रिज को सुधारने का प्रस्ताव प्रमुख तौर पर रेलवे मंत्री ने जोर देते हुए कहा। रेलवे के कई फुटओवर ब्रिज की हालत को देखते हुए उनकी एक ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कही गई है।

इस बैठके में इस बात का भी निर्णय किया गया की रेलवे की सुरक्षा में बनने वाले योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए सारे अधिकार रेलवे के महाव्यवस्थापक को दे दिये गए है। अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए जो भी योजनाएं बनेगी उसके लिए फंड का जिम्मा महाव्यवस्थापक के पास होगा ।



साथ ही शहर के अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़ियां भी लगाई जाएगी। मुंबई के भीड़भाड़ वाले स्टेशनो पर अतिरिक्त स्वयचलित सीढ़ियां लगाने की भी इजाजत दे दी गई है।

मुख्यालय के 200 वरिष्ठ अधिकारियों को फिल्ड ड्युटी देना ,15 महिनों में सारे लोकल में सीसीटीवी लगाना आदी कामों को प्राथमिकता दी जाएगी। रेलवे सुरक्षा को देखते हुए इस ओर निर्णय लेने के अधिकार पश्चिम और पूर्व रेलवे व्यवस्थापकीय संचालक को दिया गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें