Advertisement

प्राइवेट बस का किराया एसटी से कम !


प्राइवेट बस का किराया एसटी से कम !
SHARES

मुंबई – नवरात्रि को ध्यान में रखकर मुंबई से कोल्हापुर के लिए शिवनेरी बससेवा चलाने का निर्णय एसटी महामंडल ने लिया था। जिसके बाद एक अक्टूबर से यह बस सेवा शुरु की गई। दो दिनों में इस बस को सिर्फ 29 यात्री मिले। चार दिनों में एसटी को सिर्फ 30 हजार रुपए की ही कमाई हुई। स्पष्ट है कि इस बस सर्विस को यात्रियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला। प्रतिसाद न मिलने की वजह से एसटी ने एक बस को बंद कर दिया है। एसटी की एसी बस का प्रति व्यक्ति किराया एक हजार 43 रुपये है। वहीं प्राइवेट बस का किराया 750 से 800 रुपए है। जिस वजह से कोल्हापुर निवासी महालक्ष्मी भक्त प्राइवेट बसों में आना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें