Advertisement

मुंबई से दोहा के लिए उड़ान शुरु करेगी गोएयर

एयरलाइन ने बताया कि 19 मार्च से मुंबई और कतर की राजधानी दोहा के बीच उड़ान शुरू करेगी।

मुंबई से दोहा के लिए उड़ान शुरु करेगी  गोएयर
SHARES

सस्ती और किफायती एयरलाइंस में गिनी जानेवाली एयरलाइंस  गोएयर(goair) ने  मुंबई से दोहा के लिए उड़ान शुरू करने  की घोषणा की है। एयरलाइन ने  बताया कि  19 मार्च(19th march) से मुंबई(mumbai)  और कतर (qatar)की राजधानी दोहा(doha) के बीच उड़ान शुरू करेगी। यह उसका 10वां अंतर्राष्ट्रीय(international) गंतव्य होगा। गोएयर(goair)  के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कहा कि कतर और भारत के बीच रिश्ते अच्छे हैं। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण कारोबारी और राजनयिक संबंध हैं। 

वेलेंटाइन डे सेल 

 इंडिगो ने चार दिनों तक चलने वाली 11-14 फरवरी तक वेलेंटाइन डे(valentineday) सेल की घोषणा की है जिसके तहत सभी करों और शुल्कों सहित घरेलू मार्गों पर किराया 999 रुपए है। मुख्य वाणिज्यिक इंडिगो(indigo) के अधिकारी विलियम बुल्टर ने बताया कि इस सेल के तहत 1 मार्च से 30 सितंबर तक तक की यात्रा के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। यात्री इंडिगो की वेबसाइट(website) से टिकट खरीद सकते हैं। यह चार दिवसीय(fourday) सेल है। बिक्री  14 फरवरी तक चलेगा।

एयर एशिया का भी ऑफ

निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया(air asia) ने 'वेलेंटाइन डे' ऑफर की पेशकश की है जिसमें किराया(fare) 1,014 रुपए से शुरू है। कंपनी ने बताया कि इसके घरेलू मार्गों पर 30 सितंबर तक के टिकट बुक कराए जा सकते हैं। बुकिंग 10 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी। ऑफर के तहत 14,000 सीटें रखी गई हैं। शर्त यह है कि यात्रा की तारीख से कम से कम 14 दिन पहले बुकिंग करानी होगी।

यह भी पढ़े- बोर्ड का एग्जाम देने वाले छात्रों को मेट्रो रेल ने दिया 'सौगात'

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें