Advertisement

अब एक देश-एक ड्राइविंग लाइसेंस का थीम


अब एक देश-एक ड्राइविंग लाइसेंस का थीम
SHARES

अगले साल से सरकार जल्द ही आधार कार्ड की तरह ड्राइविंग लाइसेंस को भी एक देश-एक लाइसेंस थीम पर बनाने का काम कर रही है। यानी ड्राइविंग लाइसेंस देश के किसी भी कोने में बनाने पर उसकी मान्यता पूरे देश में होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस लाइसेंस के लिए ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी है।

क्या खास होगा इस लाइसेंस में?

इस कार्ड लाइसेंस में चालक की सूचनाएं सामने की तरफ पीछे होगी, उसके ब्लड ग्रुप, अंगदाता है या नहीं और लाइसेंस वैधता की सूचना आदि प्रिंट होगी। साथ ही पीछे की तरफ एक चिप लगी होगी। इस चिप का एक यूनिक नंबर होगा। साथ ही इसमें क्यूआर कोड भी होगा जिसे ट्रैफिक पुलिस या एनफोर्समेंट एजेंसी स्कैन करके चालक की सभी सूचनाएं जान जाएंगी।

आपको बता दें कि इस समय जो लाइसेंस इश्यू किये जाते हैं उसमें  राज्य के विभाग का नाम लिखा होता है। इस कारण से किसी दूसरे देश या प्रदेश में चालक की पहचान मुश्किल होती है। लेकिन एक देश-एक लाइसेंस कार्ड होने पर इस तरह की दिक्क़तें सामने नहीं आएंगी।

अगर कोई ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो वह आसानी से पकड़ा जायेगा। क्योंकि अथॉरिटी इसे समय-समय पर स्कैन कर सकेंगी ऐसे में बार-बार नियम तोड़ने वाले आसानी से पकड़े जाएंगे। साथ ही आपात स्थिति में संपर्क नंबर भी लाइसेंस पर होगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें