Advertisement

जीएसटी से भारी वाहन चालकों की बल्ले बल्ले, अब नहीं भरना होगा ऑक्ट्राय


SHARES

शुक्रवार आधी रात से पुरे देश में जीएसटी लागू हो गया. जीएसटी लागू होने के बाद हमेशा वाहनों से जाम रहने वाले ऑक्ट्राय नाकों पर भी असर पड़ा. जीएसटी के बाद मुंबई के सभी ऑक्ट्राय नाके खाली देखने को मिले.

मुंबई का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले मुलुंड, दहिसर, मानखुर्द, एरोली और वाशी चेकनाकों पर शुक्रवार दिन भर भारी वाहनों की भीड़ लगी रही।यह वाहन उस समय का इंतजार करते रहे जब 12 बजे और यह सभी नाके ऑक्ट्राय मुक्त हो। इन चेकनाकों पर हल्के टेम्पो से लेकर भारी ट्रक और ट्रेलर भी खड़े थे।

दहिसर के नगरसेवक जगदीश ओझा ने इस बारे में स्पष्ट किया कि जीएसटी लगने से ऑक्ट्राय सेंटर में अब ऑक्ट्राय नहीं भरना पड़ेगा। अब अन्य राज्यों से आने वाले भारी वाहन सीधे मुंबई में प्रवेश कर सकेंगे।

और जैसे ही रात के 12 बजे सभी वाहन स्टार्ट हो गये, और बिना ऑक्ट्राय दिए ही आने जाने लगे। ऑक्ट्राय भरने के बाद मिलने वाली पावती अब इतिहास हो चुकी थी.। अब इन वाहनों के ड्राइवर बिना ऑक्ट्राय भरे आने जाने के लिए स्वतंत्र थे।


रिकॉर्ड ब्रेक वसूली

अप्रैल से जून तक इन तीन महीनों में प्रशासन ने डेढ़ हजार करोड़ रूपये ऑक्ट्राय के रूप में मिला। लेकिन सूत्रों की माने तो यह वसूली 1821 करोड़ रूपये से अधिक की थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें